महिला की सिर फोड़ कर हत्या

0
148

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में एक बदमाश ने काम से पैदल घर लौट रही महिला के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। हमला करने के बाद आरोपी उसे लहुलुहान हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। घायल महिला को राहगीर की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी फुलमति (32) पत्नी रमेश कुमार गुरुवार देर शाम कंपनी से छुट्टी होने पर फुलमति पैदल घर लौट रही थी। श्योपुर रोड सेक्टर-76 से जाते समय पीछे से आए एक व्यक्ति ने उसे रास्ते में रोका। पत्थर से फुलमति के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। लहूलुहान होकर फुलमति के रोड पर गिरने पर हमलावर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर गंभीर हालत में फुलमति को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। करीब 6 सालों से फुलमति अपने परिवार के साथ कुम्हारों का मोहल्ला प्रताप नगर में किराए से रह रही थी।

सीतापुरा स्थित एक कंपनी में फुलमति जॉब करती थी, उसका पति रमेश भी मजदूरी का काम करता था। मृतका के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान होने पर परिजनों को हॉस्पिटल बुलाया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारे को नामजद कर लिया गया है। पुलिस टीमें हत्यारे को पकड़ने के लिए उसके छिपने के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here