आदिवासियों डीएनए जांच मामला: सांसद रोत और उनके समर्थकों ने की शिक्षा मंत्री दिलावर के आवास को घेरने की कोशिश

0
341

जयपुर। राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांसवाड़ा के भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के सांसद राजकुमार रोत और उनके समर्थकों ने शनिवार को शिक्षा मंत्री दिलावर के आवास को घेरने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें अंबेडकर सर्किल पर ही रोक लिया। ऐसे में सांसद सहित उनके समर्थकों ने सड़क पर ही पुलिस को अपने ब्लड सैंपल सौंप दिए।

सांसद ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह मामला यहीं दबने वाला नहीं है। चेतावनी देते रोत ने कहा कि अगर सात दिन में दिलावर माफी नहीं मांगे तो वह विधानसभा घेराव करेंगे और विधानसभा में यह मामला उठाया जाएगा। इसके अलावा संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने भी यह मुद्दा उठाया जाएगा और पीएम नरेंद्र मोदी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत शनिवार को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ब्लड सैंपल देने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आवास की ओर रवाना हुए थे। ऐसे में प्रशासन ने हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया। जैसे ही रोत समर्थक अंबेडकर सर्किल पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सभी को रोक लिया। मामला गरमाता देख पुलिस ने सड़क पर ही सांसद रोत और उनके समर्थकों के ब्लड सैंपल ले लिए। पुलिस अधिकारियों ने इन सैंपलों को मदन दिलावर के पास भेजने की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ और समर्थक वापस लौट गए।

गौरतलब है कि 21 जून को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि देश को तोड़ने की गतिविधियां शुरू करेंगे तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। आदिवासियों के अपने आपको हिंदू नहीं मानने के सवाल पर दिलावर ने कहा कि यह तो पूर्वजों से पता चल जाएगा। वंशावली लिखने वालों से पूछ लेंगे। उनके डीएनए की भी जांच करवा लेंगे। उनके इस बयान के बाद से ही आदिवासी समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है। प्रदेशभर में लगातार दिलावर को मंत्री पद से हटाने और आदिवासी समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग उठ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here