नेट-थियेट पर सुफी गायन ने समां बांधा

0
343

जयपुर। नेट-थियेट के कार्यक्रमों की श्रृंखला में उभरते युवा कलाकार साहिल और सोहेल ने अमीर खुसरो की छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाकर सुनाई और माहौल को सुफियाना बनाया। नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि साहिल और सोहेल ने कार्यक्रम में शायर असद अजमेरी का सुप्रसिद्ध सूफियाना कलाम मन मा लागी है, जा दिल से तोरी लगन, प्रीत की मन में बढ़ती है शीतल अगन, मेरे अरबी सजन,मेरे अरबी सजन को बड़े ही फकीराना अंदाज में गाकर अपनी गायकी का परिचय दिया और दर्शकों की दाद बटोरी ।

अंत में सुप्रसिद्ध कलाम दमा दम मस्त कलंदर अलीशा पहला नंबर गाकर माहौल को रूमानियत से भर दिया। इनके साथ तबले पर मोहम्मद कायम, कीबोर्ड पर जाफर हुसैन और ढोलक पर रहमान वारसी की शानदार संगत से कलाम ए सुफियाना कार्यक्रम को उंचाईयां दी । कैमरा मनोज स्वामी, प्रकाश अंकित शर्मा नोनू, मंच सज्जा घृति शर्मा और जीवितेष शर्मा का तथा संगीत विनोद सागर गढ़वाल का रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here