भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी की मेहनत लाई रंगः घुमंतु परिवार की जमीन पर कब्जे पर मुख्यमंत्री ने दिए पुलिस जांच के आदेश

0
410
Chief Minister Bhajanlal Sharma issued instructions
Chief Minister Bhajanlal Sharma issued instructions

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मालवीय नगर अपेक्स हॉस्पिटल के पास स्थित अशोक कॉलोनी में वर्षों से रह रहे कालु लोहार परिवार को कालू लोहार के पक्ष में स्थगन आदेश के बावजूद नकली कागजात के दम पर पट्टे बनाकर जयपुर विकास प्राधिकरण की सतर्कता शाखा के अधिकारियों के साथ मिली भगत कर बेदखलकर भूमिया को कब्जा देने के मामले में भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के आंदोलन की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस जांच के आदेश दे दिए हैं।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की वर्षों से कांग्रेस का समर्थन करते आ रहे घुमंतू समाज के संरक्षण का वादा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने किया था। इसके बाद राजस्थान में घुमंतू समाज ने बीजेपी को पहली बार भारी समर्थन प्रदान किया।

उसके बावजूद भाजपा सरकार में घुमंतु समाज के 70 वर्ष से अधिक समय से रह रहे स्थान पर भूमाफियाओं ने अपनी नजर गडकर स्थानीय प्रशासन से 60 घटकर उनकी जमीन छीनना शुरू कर दिया। इसी क्रम में मालवीय नगर की घटना घाटी जिसकी शिकायत समिति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से पुलिस जांच के आदेश दिए हैं।

अनीष कुमार ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने एवं अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए कहा है कि अगर पुलिस प्रशासन सही जांच नहीं करेगा तो प्रदेश के हजारों घुमंतु परिवारों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अनीष कुमार ने चाकसू में पूर्व कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के संरक्षण में घुमंतु परिवार की 103 बीघा भूमि के मामले में भी आरोप लगाया कि यहां भी माफिया जमीन को गलत तथ्यों के आधार पर हड़पकर औने-पौने दामों में घुमंतु परिवार को समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है जिसकी भी शिकायत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here