पुलिस कांस्टेबल पच्चीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
172
Police constable arrested taking bribe of twenty five thousand rupees
Police constable arrested taking bribe of twenty five thousand rupees

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली-द्वितीय टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खाण्डा फलसा जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कांस्टेबल जैमल राम और नरेंद्र कुमार को परिवादी से पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की पाली-द्वितीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी गई कि मुकदमें में मदद करने की एवज में जांच अधिकारी देउ उपनिरीक्षक के नाम पर पुलिस कांस्टेबल जैमल राम और नरेन्दं कुमार की ओर से पच्चीस हजार रुपये रिश्वत राशि मांग की जा रही है।

जिस पर एसीबी पाली-द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल जैमल राम और नरेन्दं कुमार को पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में जांच अधिकारी देउ पुलिस उपनिरीक्षक थाना खाण्डा फलसा की भूमिका की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here