जयपुर। श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार में मन्दिर महन्त प. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में” एकादशी अरदास कीर्तन” मे श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति द्वारा भजनामृत रस गंगा बहाई । कार्यकम संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ । श्याम बाबा को फुल बगले में विराजमान कराकर मनमोहक श्रृंगार झांकी सजाई । ग्रीष्म ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया गया ।
भजन संध्या में बाबा श्याम का मंदिर विशेष सुगंधित फूल मोगरे इत्र से महक रहा था । श्याम भजन संध्या सेवा परिवार के शंकर झालानी – तेरे दरबार की चाकरी सबसे बड़िया है सबसे खरी … शंकर नाटाणी – बैठा जयपुर में लगाकर दरबार श्याम धनी राज करे , ये तो कर देवे भक्ता का बेडा पार जो मन से अरदास करे.राजू महरवाल – सावरे की महफिल को सावरा सजाता है,किस्मत वालो के घर श्याम आता है..राम बाबू झालानी सहित समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक सुगंधित फूलों से सजाया । एकादशी अरदास कीर्तन के सभी सदस्य बीच बीच में पुष्प और इत्र वर्षा कर रहे थे कीर्तन में पधारे अतिथियों का दुप्पटा प्रसाद देकर सम्मानित किया ।




















