नशे के लिए दुपहिया वाहन चुराने वाला गिरफ्तार

0
202
Man arrested for stealing two-wheeler to get drugs
Man arrested for stealing two-wheeler to get drugs

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वाहन चोरों के खिलाफ बनी पार्क थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर समीरूद्दीन को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि सीएसटी ने वाहन चोरों के खिलाफ बनी पार्क थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर समीरूद्दीन निवासी आदर्श नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।

आरोपित समीरूद्दीन नशा शराब करने का आदी है जो दुपहिया वाहन की चोरी करता है एवं चोरी के वाहन से अन्य सामान चोरी कर नशा करना स्वीकार किया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में थाना एसएमएस अस्पताल एवं बनीपार्क में चार मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है जिनसे और वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here