जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस लाख रुपये के कपडे से भरी हुई पिकअप चोरी करने वाले दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से पिकअप सहित बीस लाख रुपये का कपडा भी बरामद किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित पूर्व में पकडे चोरी के मामले में चालान शुदा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस लाख रुपये के कपडे से भरी हुई पिकअप चोरी करने वाले सुनील खटीक और शाहिद खान को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपी मुहाना इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने पिकअप सहित बीस लाख रुपये का कपडा भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















