झांसे में लेकर महिला के ईयररिंग खुलवा ले गया दो बदमाश

0
332

जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में एक महिला को झांसे में लेकर दो बदमाश ईयरिंग्स खुलवा कर ले गए। आरोपी महिला के पर्स से नकदी भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार नारायण विहार मदरामपुरा सांगानेर निवासी मीरा देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह रुपए निकलवाने बैंक जा रही थी।

लॉटरी वाली गली के पास उसे दो युवकों ने रोका और वारदात का डर दिखाकर उसे गली में ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसकी ईयरिंग्स खुलवाकर एक कपड़े में बांध कर उसे दे दी और पर्स से रुपए भी निकलवा कर उसमें रख दिए। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। उसने कपड़ा खोलकर देखा तो रुपए व ईयरिंग्स नहीं मिली। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

आयरलैंड से आया चार्टेड अकाउंटेड डेढ़ माह से लापता

आयरलैंड से आया चार्टेड अकाउंटेड पिछले डेढ़ से लापता है। इस सम्बंध में एक व्यक्ति ने बजाज नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार मंगल मार्ग बापू नगर निवासी हेमंत प्रभाकर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भांजा मोहित गुप्ता जो कि चार माह पहले ही आयरलैंड से जयपुर आया था और वह सीए का काम करता था। वह महावीर उद्यान पथ पर सीए मगेंद्र राठौड़ के पास काम कर रहा था और उसके पेईंग गेस्ट के रुप में रहता था। वह पिछले डेढ़ माह से घर से लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here