जयपुर। सांगानेर के श्योपुर गाँव के तत्कालेश्वर मन्दिर में सहस्त्र घट ,56 भोग और 1100 दीपकों से महाआरती भव्य आयोजन हुआ । पण्डित आचार्य रमेश शर्मा ने मंत्रों उच्चारण से सहस्त्र घट कर के भगवान शिव का नाना प्रकार के सुगंधित द्रव्यों और फलों के रसों से भोलेनाथ का अभिषेक वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ करवाया गया । सहस्त्र घट के पश्चात भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर फूल बंगला झांकी सजाई भोलेनाथ को शीतलता प्रदान करने वाले फलों मीठे व्यंजनों का भोग लगाया मंदिर में विराजमान राम दरबार की पूजा अर्चना कर छप्पन भोग की झांकी सजाई ।
इस मौके पर भक्तों ने 1100 दीपकों से भगवान की महाआरती की । आयोजक महावीर टेलर ने रुद्राभिषेक में शंकर भगवान के रुद्र अवतार की पूजा की . यह भगवान शिव का प्रचंड रूप माना जाता है जो समस्त ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश करता है.। रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक करना. रुद्राभिषेक में शिवलिंग को पवित्र स्नान कराकर उसकी पूजा-अर्चना की जाती है । भगवान के महाभोग का भोग लगाकर भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।




















