छात्रों ने किया वृक्षारोपण : एक पहल एनजीओं के तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम संपन्न

0
692

जयपुर। एक पहल एनजीओं एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में मानसरोवर स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने 200 पौधे स्कूल के मैदान में रोपित किए।

रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष रो गिरधर माहेश्वरी ,रो अनिल कुमार चौधरी और संजीव खंडेलवाल के सान्निध्य में एक पहल एनजीओं के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें स्कूल के मैदान में 200 पौधे रोपित किए गए।

इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव रो पीयूष जैन ,अध्यक्ष पूरन सिंह सोंलकी और स्कूल के प्राधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा का स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण करने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपने –अपने पौधों का नाम रखा और प्रतिदिन उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here