8 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 तक पी.एम. स्वनिधि योजना के लिए शिविर का आयोजन

0
289
8 July 2024 to 10 July 2024 PM Organizing camp for Swanidhi scheme
8 July 2024 to 10 July 2024 PM Organizing camp for Swanidhi scheme

जयपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्म निर्भर निधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाऐ उपलब्ध करने वाले व्यक्तियों को 10 हजार, 20हजार, 50हजार रूपये कार्यशील पूंजी बैंको के माध्यम से अनुमादित ब्याज पर उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा सोमवार को नगर निगम ग्रेटर जयपुर (मुख्यालय) लाल कोठी, मंगलवार को मानसरोवर जोन कार्यालय एवं बुधवार को विधाधर नगर जोन कार्यालय, अम्बाबाडी (प्रात 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक) में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आवेदनकर्ता का निःशुल्क आवेदन भरवाया जाकर ल्मे ठंदा द्वारा नियमानुसार तुरन्त ऋण वितरण की कार्यवाही सम्पादित की जावेगी। आवेदन करने हेतु आधार कार्ड, पैनकार्ड/वोटर आई.डी. कार्ड, 4 पासपोर्ट फोटो एवं बैंक की पास बुक लाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here