जयपुर। एम आई रोड स्थित श्री अमरापुर दरबार मे सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के 138 वे जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर जोधपुर के बाल कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति दी । कर्मयोगी युग पुरुष आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के पंच दिवसीय पावन जन्मोत्सव 7 जुलाई रविवार से 11 जुलाई तक धार्मिक आयोजन होंगे ।
जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर जोधपुर के बाल कलाकारों द्वारा श्री गुरु महाराज “जी एवं “रामायण” पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुन्दर मंचन किया गया। बाल्य कलाकारों द्वारा श्री गुरु महाराज जी के जीवन के वृतांत की सजीव जीवंत रूप में आकर्षक प्रस्तुतिया दी। साथ ही साथ रामायण के कुछ अद्भुत दृश्य को भी मंच पर प्रदर्शित किये । बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख भक्तगण भावविभोर हो गए।