परकोटा गणेश मंदिर में रविवार को होगा प्रथम पूज्य का अभिषेक

0
299

जयपुर। शहर के चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में रवि पुष्य नक्षत्र के उपलक्ष में भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक होंगा। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम प्रथम पूज्य को 101 किलो दूध से अभिषेक कर नवीन चोला पोशाक धारण करा फूल बंगले की झांकी सजाई जाएगी । प्रथम पूज्य को लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं को हल्दी की गांठ एवं रक्षा सूत्र वितरित किए जाएंगे।

इसी के साथ स्वर्गीय मंदिर महंत कैलाश चंद्र शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि मंदिर प्रांगण में मनाई जाएगी । भक्त महंत की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर हरि नाम संकीर्तन जाएगा। महंत परिवार की ओर से भक्तों को तुलसी और अन्य प्रजातियों के पौधे वितरण कर भोजन प्रसादी गरीब और असहाय लोगों मे वितरीत कि जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here