श्री नहर के गणेशजी का रविवार को रवि पुष्य पर होगा पंचामृत अभिषेक

0
316
Shri Nahar's Ganesh Ji temple
Shri Nahar's Ganesh Ji temple

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में रविवार को रविपुष्य के पावन अवसर पर गणपति प्रभु का दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक प्रातः 11 बजे किया जाएगा ।

मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सानिध्य में अभिषेक करने के बाद गणपति को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर वैदिक मंत्रों द्वारा 21 मोदक अर्पित किये जाएंगे।

साथ ही गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तरशतनामावलि सहित ऋग्वेदोक्त गणपति मात्रिका के पाठ किये जाएंगे । सायंकाल में गणपति देव की 251 दीपकों से महाआरती की जाएगी । इसके साथ ही दर्शनार्थ पधारने वाले भक्तजनों को अभिमंत्रित सुख-समृद्धि दायक रक्षासूत्र वितरित किए जाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here