नशे के लिए नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

0
251
Drug robbery and theft caught by the police
Drug robbery and theft caught by the police

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को धर-दबोचा है और साथ ही उनके पास से चोरी के किए गए माल को भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशा पूर्ति के लिए चिन्हित की गई जगह पर वारदात को अंजाम देते है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को खुलासा किया है,जिसमें चालान पेश होने के बाद 13 माह जेल में रहकर दोबारा वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। पुलिस की पूछताछ की जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम )अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले नीरज पासवान उर्फ माईकल,गणेश सैनी और विकास सोनी को गिरफ्तार किया है और तीनों ही बैनाड हरमाड़ा के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here