खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने किया 53 हजार लीटर सरसों तेल का स्टॉक सीज

0
265
Food Safety and Health Department seized 53 thousand liters of mustard oil stock
Food Safety and Health Department seized 53 thousand liters of mustard oil stock

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की ओर से प्रदेश में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के सुपरविजन एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा दल ने झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तिरुपति आयल इंडस्ट्री के पवन ऑयल ब्रांड की फैक्ट्री पर बडी कार्रवाई कर 53 हजार लीटर सरसों का के तेल का स्टॉक सीज किया है।

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि सीज किए गए सरसों के तेल में राइस ब्रांड तेल की मिलावट की आशंका है। जो कि एक सस्ता तेल होता है। तेल के सैंपल लेकर विभागीय लेब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई से पहले विभाग द्वारा 3-4 प्रतिष्ठित कंपनियों के सरसों तेल के सैंपल लेकर भी एक जांच अपने स्तर पर करवाई गई थी, जिसमें इस ब्रांड का नमूना फेल हुआ था। इसी परिप्रेक्ष्य में सैंपल लेकर विभागीय लेब में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here