फूल बंगले में विराजमान होंगे सीताराम जी महाराज

0
137
Rath Yatra festival celebrated in Shri Sitaram Ji temple
Rath Yatra festival celebrated in Shri Sitaram Ji temple

जयपुर। छोटी चौपड स्थित सीताराम जी मंदिर में बुधवार को फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। जिसमें सीताराम जी को फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा। मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि समाज द्वारा फूल बंगला उत्सव बुधवार सायं 6 बजे से शुरु होगा मंदिर श्री सीताराम जी को वृद्वावन से गए करीब 20 किलों मोगरा ,10 किलो जूही,30 किलों गुलाब के फूल मंगवा कर सजाया जाएगा। जिसके पश्चात संस्था द्वारा ठाकुर जी को सुगंधित फूल बंगला में विराजमान कर भजनों के माध्यम से रिझाया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर जी को ठंडे व्यंजनों एवं ऋतु फलों का भोग लगाया जाएगा।

कन्नोंज के इत्र से महकेगा मंदिर प्रांगण

मंदिर प्रांगण में भक्तों के माध्यम से ठाकुर जी का सुन्दर कलियों से जिसमें मोर ,पपीहा एवं झांके –झरोखे का विशेष फूल बंगला बनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन ने कन्नोंज से विशेष इत्र मंगवाया है, जिसे पूरे मंदिर प्रांगण में छिड़का जाएगा। कन्नोंज के प्रसिद्ध इत्र से पूरा मंदिर प्रांगण महक उठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here