साकार हुई स्वामी टेऊँराम जी महाराज की जीवन लीला

0
507

जयपुर। गुलाबी नगरी छोटी काशी में आस्था के केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य महायोगी आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज के 138 वें पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में जयपुर के अनुभवी कलाकारों द्वारा स्वामी टेऊँराम महाराज की जीवन लीला पर नाट्य प्रस्तुत किया । अनुभवी कलाकारों द्वारा अपने अपने किरदारों को सजीव रूप में मंच पर प्रस्तुत किया गया।

लेखक रमेश रंगाणी, संचालनकर्ता हेमंत खटवानी, संगीतकार संतोष मूलवानी, दीपक लखवानी, वस्त्र विन्यास कविता अर्जुन सचदेव विशेष सहयोगी कन्हैया लाल एवं मंच सामग्री सहयोगी सुंदर तोरानी द्वारा गुरु महाराज जी की शिक्षाओं एवं उपदेशों से पूर्ण नाट्य प्रस्तुति को मंचन किया गया, जिसे देख भक्तगण भावविभोर हो गए एवं उनकी आंखों से अश्रुधार बहने लगी।

नाटक के माध्यम से सतनाम साक्षी मंत्र की पताका को विश्व भर में फैलाया, एवं जीव जगत के कल्याण हेतु अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया गुरु महाराज के जीवन का नाटक का मंचन किया । श्री अमरपुरा सेवा समिति नवयुवक मंडल द्वारा सिंधी समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में 95% या उससे अधिक अंक लाने पर स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात चालीसा का सामूहिक पाठ एवं सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here