निकुंज शर्मा ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन में किया कीर्तिमान स्थापित

0
414
Nikunj Sharma set a record in excellent academic performance
Nikunj Sharma set a record in excellent academic performance

जयपुर। महावीर पब्लिक स्कूल कक्षा 10 की छात्रा निकुंज शर्मा को उनके उत्कृष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन और (95 प्रतिशत अंक ) के लिए एनसीसी मुख्यालय में कैडेट वेलफेयर सोसायटी द्वारा 6 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चैक प्रदान किया गया। यह पुरस्कार एनसीसी के प्रतिभाशाली कैडेट को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। इस वर्ष 1 राज. एयर विग के चार छात्रों को यह स्कॉलरशिप मिली है।

छात्रा निकुंज शर्मा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व एनसीसी 1 राज. एयरविग की होनहार कैडेट भी है। उनकी इस सफलता के लिए विद्यालय की प्राचार्या सीमा जैन ने निकुंज शर्मा को बधाई देते हुए चैक प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here