जयपुर। जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने राजस्थान सरकार के बजट को विकास उन्मुख व अग्रणी राजस्थान बनाने वाला बताया है । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी का आभार जताते हुये मंगोड़ीवाला ने कहा कि यह बजट राजस्थान की उम्मीदों व हर वर्ग को बढ़ावा देकर नये राजस्थान की परिकल्पना साकार करने का काम करेगा।
राजस्थान में पर्यटन हेतु बजट में नई पर्यटन नीति की घोषणा कर पर्यटन विकास बोर्ड एवं राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनाये जाने से व्यापार व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।बजट में आवश्यक चिकित्सा, पानी,बिजली व सड़क का विकास के नये प्रावधान अग्रणी राजस्थान के विकास में सहायक होगे।
युवाओं के हित में लाखो रोज़गार के अवसर, सुनियोजित शहरी विकास , किसानों का सशक्तिकरण, औद्योगिक विकास की सोच के साथ धरोहर संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण तथा वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा से परिपूर्ण बजट गुड गवर्नेंस परफॉर्मेंस रिफॉर्म्स एंड ट्रांसफॉर्म ( अच्छी जागरूकता उद्यम सुधार और परिवर्तन) के वादे को संकल्पित करने वाला हैं।




















