ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी आगः बीस दमकलों ने डेढ़ घंटे में पाया आग पर काबू

0
159

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में देर शाम बुधवार को एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर वीकेआई, बनीपार्क, मानसरोवर, बाइस गोदाम और झोटवाड़ा से दमकलें मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का तैयार और कच्चा माल जल गया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार वीकेआई रोड नंबर 14 पर स्थित एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में बुधवार शाम करीब 5.51 बजे अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें करीब एक किमी दूर से नजर आ रही थी। फैक्ट्री से निकले धुएं के चलते आस-पास के लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

आग की सूचना पर वीकेआई से 9, बनीपार्क, मानसरोवर, बाइस गोदाम और झोटवाड़ा से 2-2 दमकल मौके पर पहुंची। इन दमकलों को पानी के लिए चक्कर भी लगाने पड़े। आग लगने के बाद पुलिस ने इलाके की विद्युत आपूर्ति भी बंद करवा दी।

एएसआई बजरंग सिंह ने बताया कि वीकेआई रोड नंबर 14 पर एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में जोरदार आग लग गई थी। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम चल रहा था। आग लगने पर सभी कर्मचारी सकुशल बाहर निकल आए। आग से कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रांसफार्मर में डाले जाने वाले ऑयल से चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here