कपड़ा शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जला

0
145

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में मंगलवार देर रात तुंगा रोड पर एक कपड़ों में शोरूम में आग लग गई। आग से लाखों रुपए के कपड़े जल कर राख हो गए। आग की सूचना पर घाटगेट फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल की दो गाड़ियों को आग को कंट्रोल करने में तीन घंटे से अधिक का समय लग गया।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े 11 बजे मंगलम शोरूम में आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर दमकल और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर बिजली विभाग के अधिकारी छोटेलाल सैनी सहित उनकी टीम को मौके पर बुलाया गया।

बिजली विभाग की टीम ने इलाके के बिजली कनेक्शन को काटा। इस पर दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू किया। कपड़े का यह शोरूम आशीष कुमार का है। पीडित ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान में रखा 32 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here