आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगे

0
139

जयपुर। करधनी थाना इलाके में आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि सरदार सिंह गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भाई को आर्मी में नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन बदमाशों ने उस के 6 लाख रुपए हड़प लिए।

सरदार सिंह ने मदन, रामवतार और शंकर के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया है। 25 जुलाई 2022 को आरोपियों ने उस के छोटे भाई को आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया। इसके बाद आरोपी आए दिन कोई ना कोई बहाना लगा कर समय निकल रहे थे।

दो साल पूरे होने के बाद भी बदमाश यही आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द नौकरी लग जाएगी। जब की उसका भाई ओवर एज हो चुका है। इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here