पेपर लीक मामलाःफरार आरोपित सुरेश कुमार ढ़ाका के खिलाफ एक और मुकदमा होगा दर्ज

0
298


जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से पेपर लीक करवाने वाले एक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के खिलाफ एक और मामला दर्ज कराने जा रही है। इसके अलावा आरोपित सुरेश कुमार ढ़ाका के गाँव गंगासरा (सांचौर) की सम्पत्ति कुर्क होने की कार्रवाई पूर्ण हुई है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी राजस्थान, जयपुर वी. के. सिंह ने बताया कि आरोपित सुरेश कुमार ढ़ाका के गाँव गंगासरा (सांचौर) की सम्पत्ति कुर्क होने की कार्रवाई पूर्ण हुई है। साथ ही उदयपुर के न्यायालय में फरार सुरेश कुमार ढ़ाका के खिलाफ अलग से एक और प्रकरण दर्ज करने का प्रार्थना पत्र जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी  प्रकाश कुमार शर्मा  के द्वारा विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान के मार्फत पेश किया गया। जिस पर  18 जुलाई को सुनवाई होगी।

साथ ही फरार आरोपत प्रदीप खींचड़, जोगेन्द्र उर्फ जोगा उर्फ बन्टी, सुरेश पुत्र रामलाल बिश्नोई, नेताराम कलबी के विरूद्ध  गिरफ्तारी वारन्ट जारी हुआ है। वहीं  फरार आरोपित सुरेश कुमार ढ़ाका के खिलाफ पुलिस थाना सुखेर के प्रकरण में भी गिरफ्तारी वारन्ट जारी हुआ है। साथ ही सीएचओं भर्ती में नौ जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी मनराज मीणा  द्वारा रमेश कुमार जाट उर्फ गजराज और मनोज कुमार जाट को गिरफ्तार किया गया था, जिनका दिनांक 15 जुलाई तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here