जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का कनिष्ठ सहायक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
376

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान विंग (एसआईडब्ल्यू) ने बुधवार देर रात को कार्रवाई करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) उपखण्ड-द्वितीय सांगानेर जयपुर के कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान विंग (एसआई डब्ल्यू) जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि पानी के कनेक्शन की फाइलें पास करवाने की एवज में कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल की ओर से प्रति फाइल सौ रुपये के हिसाब से कुल 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।जिस पर एसीबी की विशेष अनुसंधान विंग (एसआईडब्ल्यू) जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल को बीस हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कनिष्ठ सहायक स्वयं ही परिवादी की दुकान पर रिश्वत लेने आया और एसीबी टीम द्वारा पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here