तीस लोगों की पुलिस-मित्रों की एक टीम तैयार टी-शर्ट, लोअर, शूज तथा विशल की भेंट

0
398
A team of thirty police friends prepared T-shirts, lowers, shoes and Vishal's gift
A team of thirty police friends prepared T-shirts, lowers, shoes and Vishal's gift

जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू शुरू की गई पुलिस मित्र योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम नीरज पाठक व सहायक पुलिस आयुक्त सदर अनिल कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सदर बलबीर सिंह कस्बा द्वारा पुलिस मित्र योजना को मूर्त रूप देते हुए 30 लोगों की पुलिस मित्रों की एक टीम तैयार की गई। इस टीम के सदस्यों को पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम द्वारा टी-शर्ट, लोअर, शूज तथा विशल भेंट किए गए तथा पुलिस मित्रों को उनके कार्यों दायित्व इत्यादि के संबंध में बताया गया ।

पुलिस मित्र अपने सामाजिक सरोकारों व दायित्व निभाते हुए मुकामी थाना पुलिस का कानून व्यवस्था ड्यूटी, जुलूस, प्रदर्शन,धार्मिक आयोजनों ,ट्रैफिक व्यवस्था ,सांप्रदायिक तनाव व अन्य सामाजिक आयोजनों में अपने कर्तव्यों का पुलिस बल के साथ मिलकर निर्वहन करेंगे । इन पुलिस मित्रों के कार्यों पर नियंत्रण व इनके मार्गदर्शन के लिए एक मार्गदर्शक मंडल का भी गठन किया गया है। जिसमे इसी क्षेत्र के सीनियर सिटीजन व संभ्रांत नागरिक शामिल किए गए हैं ।

पुलिस मित्र अपने नए दायित्व को निभाने के लिए उत्साहित व तत्पर हैं । सहायक पुलिस आयुक्त अनिल शर्मा द्वारा पूर्व में बगरू कस्बे में भी इसी प्रकार की पुलिस मित्रों की टीम तैयार कर पुलिस के साथ उन्हें जोड़कर उनसे पुलिस के कार्यों में सहयोग प्राप्त किया गया। जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए तथा क्षेत्र में बार-बार होने वाली चोरियों व अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता अर्जित हुई । इसी कड़ी में यह नई पहल पुलिस थाना सदर क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर के द्वारा शुरू की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here