स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने एएसआई को मारा थप्पड़

0
173

जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपसी विवाद के बाद गुरुवार को स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ के एएसआई को थप्पड़ मार दिया। एएसआई ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्रू मेंबर अनुराधा रानी की ओर से भी शिकायत दी गई है।

पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार अलसुबह की है। एसआई की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराने के बाद क्रू मेंबर अनुराधा रानी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट में एंट्री के दौरान दोनों में बहस हुई थी और इसी बीच उसने हाथ उठा दिया। क्रू मेंबर अनुराधा रानी की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। सुबह 4रू40 बजे वह एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान यहां सीआईएसएफ के एएसआई गिरिराज प्रसाद की ड्यूटी थी। अ३

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here