फूल बंगले में विराजमान हुए सीताराम जी महाराज

0
227
Sitaram ji Maharaj was seated in the flower bungalow
Sitaram ji Maharaj was seated in the flower bungalow

जयपुर। छोटी चौपड स्थित सीताराम जी मंदिर में बुधवार को फूल बंगला झांकी सजाई गई। जिसमें सीताराम जी को फूल बंगले में विराजमान किया गया।

मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि समाज द्वारा फूल बंगला उत्सव बुधवार सायं 6 बजे से शुरु हुआ, मंदिर श्री सीताराम जी को वृद्वावन से गए करीब 20 किलों मोगरा ,10 किलो जूही,30 किलों गुलाब के फूल मंगवा कर सजाया गया। जिसके पश्चात संस्था द्वारा ठाकुर जी को सुगंधित फूल बंगला में विराजमान कर भजनों के माध्यम से रिझाया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी को ठंडे व्यंजनों एवं ऋतु फलों का भोग लगाया गया ।

कन्नोंज के इत्र से महका मंदिर प्रांगण

मंदिर प्रांगण में भक्तों के माध्यम से ठाकुर जी का सुन्दर कलियों से जिसमें मोर ,पपीहा एवं झांके –झरोखे का विशेष फूल बंगला बनाया गया । इस अवसर पर मंदिर प्रशासन ने कन्नोंज से विशेष इत्र का पूरे मंदिर प्रांगण में छिड़काव किया गया । कन्नोंज के प्रसिद्ध इत्र से पूरा मंदिर प्रांगण महक उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here