कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ ‘लावा ब्लेज़ X’ लॉन्च

0
187
Lava Blaze X launched with curved AMOLED display
Lava Blaze X launched with curved AMOLED display

मुंबई। भारत में स्मार्टफोन एवं वियरेबल्स का निर्माण करने सबसे प्रमुख स्वदेशी ब्रांड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी नई पेशकश, बिल्कुल नए लावा ब्लेज़ X के लॉन्च के साथ अपनी ब्लेज़ सीरीज़ के विस्तार की घोषणा की है। कंपनी ने किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई मिसाल कायम करते हुए, ब्लेज़ X उको इस सेगमेंट में पहली बार कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा है। नए ब्लेज़ X को दो बेहतरीन रंगों, यानी स्टारलाइट पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 20 जुलाई से विशेष लॉन्च ऑफर के तहत 13,999 रूपए की शुरुआती कीमत से लावा ई-स्टोर तथा अमेज़न पर उपलब्ध होगा।

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोडक्ट हेड, सुमित सिंह ने कहा, “लावा ब्लेज़ हमारी सबसे कामयाब सीरीज़ में से एक रही है, जिसे अव्वल दर्जे की गुणवत्ता और बेहद दमदार स्मार्टफ़ोन के साथ इस इंडस्ट्री की कमी को पूरा करने की सोच के साथ तैयार किया गया है। नया ब्लेज़ X कंपनी की लाइन-अप में शामिल किया गया सबसे नया प्रोडक्ट है, जिसे तीन सबसे अहम कसौटियों– यानी इस सेगमेंट में पहली बार कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, शानदार परफॉर्मेंस और खूबसूरती को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि फैन्स को हमारा नया ब्लेज़ X बेहद पसंद आएगा, साथ ही वे उन सभी अनुभवों का भरपूर आनंद लेंगे जिनके लिए इसे डिज़ाइन किया गया है।”

डिस्प्ले एवं डिजाइन: इस स्मार्टफोन में पंच होल डिजाइन के साथ-साथ 16.94 सेमी (6.67”) का शानदार 120Hz कर्व्ड एमोलेड़ डिस्प्ले मौजूद है, जो यूजर्स को सुकून के साथ स्मार्टफोन के उपयोग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। एलिगेंट डेको के साथ प्रीमियम मूनस्टोन मैट बैक डिज़ाइन से सुसज्जित नया ब्लेज़ X स्टाइल मामले में सबसे आगे है और सचमुच इस कैटेगरी का ट्रेंडसेटर है।

उम्दा प्रदर्शन वाला कैमरा: इस नए स्मार्टफोन में सोनी सेंसर के साथ 64MP+2MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है, जो डुअल व्यू वीडियो, फिल्म, प्रो वीडियो, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, UHD, Gif, ब्यूटी, HDR, नाइट, पोर्ट्रेट, AI, प्रो, पैनोरमा, फिल्टर, मैक्रो, AI इमोजी के साथ-साथ कई तरह के शूटिंग मोड की सुविधा देता है।

पावर और परफॉर्मेंस: बेहतरीन अनुभव और शानदार स्पीड की पेशकश करने वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगाया गया है जिसका AnTuTu 420K से अधिक है। इसे RAM के तीन अलग-अलग विकल्पों– 4GB+4GB, 6GB+6GB तथा 8GB+8GB* के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग में आसानी होती है और स्टोरेज के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। ब्लेज़ X 5000mAh की बैटरी, Type C पोर्ट और 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

एंड्रॉइड और सॉफ्टवेयर अपग्रेड: ब्लेज़ X क्लीन एंड्रॉइड 14 पर चलता है, जो लावा के वादे अनुरूप ब्लोटवेयर के साथ-साथ विज्ञापन से पूरी तरह मुक्त है। लावा नियमित अंतराल पर सॉफ्टवेयर अपडेट की पेशकश करता है, जिसमें एंड्रॉइड 15 में अपग्रेड करने की गारंटी के साथ-साथ 2 साल के लिए हर 3 महीने में सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here