फर्जी पट्टा के आधार पर प्लाट बेचने के मामले में नागपुर महाराष्ट्र का ठग गिरफ्तार

0
205
A fraudster from Nagpur, Maharashtra was arrested for selling plots on the basis of fake patta
A fraudster from Nagpur, Maharashtra was arrested for selling plots on the basis of fake patta

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने फर्जी पट्टा के आधार पर प्लाट बेचने के मामले में नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले आरोपी अविनाश दोमाची पंचबोधे उर्फ अविनाश रविन्द्र वर्मा को गिरफ्तार किया है। जानकारी में सामने आया है कि नागपुर महाराष्ट्र निवासी इस ठग ने धोखाधडी के लिए जयपुर को चुना और फर्जी पट्टे के आधार पर दो अलग-अलग व्यक्तियों को प्लाट बेचने के नाम पर साई-पेटे के साढ़े पांच लाख रुपये ले लिए। जब दोनों पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ तो थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here