21 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा हरिद्वार में धार्मिक शिविर का आयोजन

0
298
Religious camp will be organized in Haridwar from 21st July to 4th August
Religious camp will be organized in Haridwar from 21st July to 4th August

जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से 21 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार में धार्मिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग पूजन और रुद्राभिषेक होगा। धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि आदर्शनगर स्थित स्वयंभू महादेव मंदिर में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया।

धार्मिक शिविर हरिद्वार की नक्षत्र वाटिका में होगा। हरियाली अमावस्या, चार अगस्त को काल सर्प दोष एवं पितृ दोष निवारण विशेष पूजन कनखल में सोमेश्वर धाम में गंगा तट पर होगा। सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन कर दुग्ध और गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा। चार अगस्त के पूजन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here