एटीएम तोडकर और पासवर्ड नंबर लगाकर पन्द्रह लाख उन्नीस हजार रुपये चुराने वाले गिरफ्तार

0
256
Those who stole Rs 15 lakh 19 thousand by breaking the ATM and entering the password number have been arrested
Those who stole Rs 15 lakh 19 thousand by breaking the ATM and entering the password number have been arrested

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम तोडकर और पासवर्ड नंबर लगाकर पन्द्रह लाख उन्नीस हजार रुपये चुराने वाले गिरोह का खुलासा कर दो बदमाशों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एटीएम से चोरी किए हुए रुपये भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस जुलाई को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक एटीएम को तोड़कर और पासवर्ड नंबर लगाकर पन्द्रह लाख उन्नीस हजार रुपये चुराने वाले गिरोह के शातिर बदमाश रोहिताश कुम्हार(25) निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर और रोहिताश सिंह (25) निवासी कसौला चौक जिला रेवाड़ी (हरियाणा) को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराए गए पन्द्रह लाख उन्नीस हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here