शराब की दुकान का विरोधः लोगों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

0
232
sharab
sharab

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके के गुर्जर की थड़ी स्थित बाबा रामदेव नगर में शराब की दुकान खुलने की खबर के साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के बैनर तले स्थानीय लोगों ने बस्तियों में शराब की दुकान का विरोध करते हुए कहा हैं कि इससे बाबा रामदेव नगर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान को नुकसान पहुंचेगा।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारी अनीष कुमार,प्रेम कोली, रोडी देवी, मीरा, मदीना, ग्यारसी,नंदू, डाली, शांति, शकूर, विक्रम तथा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता बाबा रामदेव नगर में सामाजिक उत्थान एवं विकास के लिए सक्रिय है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने यहां पर शराब की दुकान नहीं खोलने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर चेतावनी के बावजूद यहां शराब की दुकान खोली जाती है तो इसका विरोध किया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा आबकारी मंत्री को इस मामले में दखल देकर शीघ्र कार्य करने के लिए सोसाइटी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात पर ज्ञापन सौंपेगी। फिर शराब की दुकान को बंद करने की मांग को नहीं माना गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here