जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में दो परिचित युवकों द्वारा महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट निवासी 30 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि परिचित होने के कारण नमो नारायण और महेन्द्र से उसकी बातचीत है। मार्च-2024 में बातचीत के लिए दोनों आरोपी मिलने आए थे।
मिलने के दौरान अकेला पाकर दोनों आरोपियों ने जबरन उसको शराब पिलाई। शराब के नशे में दोनों आरोपियों ने जबरन उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके अकाउंट से ऑनलाइन रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
जवाहर सर्किल थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने आरोपी के दोस्तों पर भी ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया कर रहे है। पुलिस ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी 20 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात शिव सिंह से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। मई-2024 में मिलने का दबाव बनाकर जगतपुरा बुलाया।
मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। रेप कर आरोपी ने अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिए। ब्लैकमेल कर आरोपी शिव सिंह के दोस्त अमित और छाजूराम से भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनवाएं। तीनों आरोपियों के ब्लैकमेल टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली।