जयपुर। पति के साथ ऑटो से बाजार जा रही महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर ले गया। पर्स में मोबाइल व 30 हजार रुपए रखे थे। घटना के सम्बंध में महिला के पति ने मोतीडूंगरी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सूर्या सिटी आगरा रोड निवासी राजेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऑटो से एमडी रोड जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार बदमाश आया और उसकी पत्नी के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया।
इस अप्रत्याशित घटना में महिला और उसका पति कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बारिश के पानी के छींटे लगने के बहाने युवक से मारपीट कर छीने 10 हजार
आदर्श नगर थाना इलाके में बारिश के पानी के छींटे लगने के बहाने बाइक सवार युवक कार चालक से मारपीट कर नकदी छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार फ्रंटियर कॉलोनी निवासी अचल जैन ने मामला दर्ज करवाया कि वह कार लेकर बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान गोविंद मार्ग पर एक बाइक सवार युवक ने कहा कि उसकी वजह से बारिश के पानी के छींटे लगने से उसके कपड़े खराब हो गए। दोनों में बहस होने लगी। इस पर बाइक सवार युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 10 हजार रुपए निकाल कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8-10 युवक शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर ले गए 50 हजार
भट्टाबस्ती थाना इलाके में 8-10 बदमाशों ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ले से 50 हजार रुपए की नकदी ले गए। पुलिस के अनुसार संजय कॉलोनी शास्त्रीनगर निवासी उम्मेदसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि टाटा नगर में उसकी शराब की दुकान है। 13 जुलाई को दोपहर बाद 8-10 लोग लाठी और पाइप लेकर दुकान पर पहुंचे और दुकान में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ गल्ले से 50 हजार रुपए निकाल कर ले गए। मामले की जांच एसआई भंवर सिंह कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















