जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने कार का शीशा खटखटाकर मोबाइल पार करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश ट्रैफिक सिग्नल पर कार सवार लोगों का ध्यान भटका कर मोबाइल, पर्स लूट लेते थे। सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस ने बदमाशों की रेकी की। इसके बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने अब तक करीब दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से चोरी के मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है।
थानाधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि 21 जून को महेश नगर थाने में मुक्ता भारद्वाज ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि वह आफिस से घर के लिए जा रही थी। रिद्धि सिद्धि चौराहे पर लाल बत्ती होने पर कार रोकी तो गाड़ी के दोनों तरफ के शीशों पर खट-खट की आवाज आई। दोनों तरफ दो युवक खड़े थे। कांच नीचे करने पर दोनों ने कहा कि कार के नीचे उनका पैर आ गया है। जिस पर नीचे उतर कर देखा तो कुछ नहीं था।
इसी दौरान आरोपियों ने कार में मोबाइल चोरी कर लिया। घटना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने डीएसटी टीम साउथ की मदद से चौराहे पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज देखे। बदमाशों के मूवमेंट पर नजर रखी और मुखबीर से सूचना मिली कि त्रिवेणी पुलिया की तरफ से आने वाले वाहनों को बत्ती के पास कार रुकवाकर तांका झांकी करते तीन लड़के दिखाई दे रहे है।
इस पर टीम मौके पर पहुंच कर तीनों को डिटेन कर थाने लेकर आई। प्रारम्भिक पूछताछ में तीनों ने वारदात करना कबूल किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अयाज (25) पुत्र गुलजार निवासी गांव खेत, ब्रह्मपुरी, मेरठ (यू.पी.) हाल निवासी एच.एन. 1123, गली नंबर 7 श्याम नगर, मोहम्मद शादाब (30) पुत्र मोहम्मद जमील निवासी हाउस समर गार्डन, लिसाडी रोड लोहिया नगर मेरठ और गुलफाम उर्फ गुल्लू (29) पुत्र मोहम्मद गुलजार निवासी वार्ड नम्बर 75. श्याम नगर चार खम्भे खेत के पास ब्रह्मपुरी मेरठ को गिरफ्तार किया।




















