साइबर ठगों ने 2 युवकों के खाते से निकाले 4 लाख

0
131

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने 2 युवक के खाते से 4 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ितों को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। महिला ने कॉल कर धोखे से क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए लिंक भेजा था।

जांच अधिकारी एएसआई जगराम ने बताया कि मालवीय नगर के सेक्टर-1 निवासी अमित मल्होत्रा (41) के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। दोपहर करीब 3 बजे उनके मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आया। कॉल करने वाली लड़की ने खुद का नाम स्नेहा शर्मा बताकर इंडसइंड बैंक से बोलना बताया। क्रेडिट कार्ड पर सालाना 2499 रुपए की प्रोटेक्शन मनी लगने की जानकारी दी। लाइफ टाइम फ्री बताकर दिए कार्ड को पीड़ित ने बंद करने के लिए कहा।

बैंककर्मी बनकर बात कर रही स्नेहा ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए मोबाइल पर एक लिंक शेयर किया। लिंक पर क्लिक करने पर कार्ड डी-एक्टिवेट (बंद) हो जाना बताया। मोबाइल पर आए लिंक पर क्लिक करते ही 2.95 लाख रुपए अकाउंट से निकल गए। मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आने पर साइबर फ्रॉड होने का पता चला। मालवीय नगर थाने में पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर शिकायत दर्ज करवाई।

एक अन्य घटना में झालाना निवासी नेमीचंद ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आया जिसमें क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ जानकारी दी गई थी। लिंक करने के कुछ समय बाद ही उसके खाते से पांच बार में 98400 रुपए ठगों ने निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here