एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय का नाम रोशन किया

0
494

जयपुर। भवानी निकेतन कॉलेज सीकर रोड जयपुर में राज बटालियन द्वारा आयोजित दस दिवसीय सीएटीसी कैंप में सी स्कीम जयपुर स्थित सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

सीएटीसी कैम्प के दौरान सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में अपना रुझान दिखाया । कैंप में सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स जेडब्ल्यू में घनिष्का सोनी ने स्वर्ण पदक,सर्वश्रेष्ठ नृत्य में दिलप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक , सर्वश्रेष्ठ परेड कैडेट्स में प्रभजोत कौर ने स्वर्ण पदक व सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स जेडी में दीपेश गोपलानी ने सिल्वर पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

कैम्प के दौरान कैडेट दीपेश गोपलानी व सुभानुद्दीन का आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प गुजरात के लिए चयन किया गया । इसी सुअवसर पर आज विद्यालय प्रांगण में सरदार अजयपाल सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार एस होरा ,मनिन्द्र सिंह बग्गा एवं विद्यालय प्राचार्य सोनल शर्मा ने विजेता एनसीसी कैडेट्स को मेडल, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here