विनय क्वात्रा होंगे अमेरिका में भारत के नए राजदूत

0
325

नई दिल्ली। पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि क्वात्रा जल्द ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। भारतीय विदेश सेवा के 1988 बैच के अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा गत 14 जुलाई को विदेश सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

आपको बता दें कि क्वात्रा इसी महीने विदेश सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे। अब उन्हें अमेरिका में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पद जनवरी में तरनजीत सिंह संधू के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त पड़ा था।

क्वात्रा का कार्यकाल इस वर्ष 30 अप्रैल को ही खत्म हो गया था लेकिन केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया था। क्वात्रा की जगह विक्रम मिस्री को विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। विदेश सचिव बनने से पहले विनय मोहन क्वात्रा, भारत के दूत के रूप में चीन, अमेरिका, फ्रांस में काम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here