धार्मिक उन्माद एवं विवादास्पद वीडियो पर शब्बीर मुहम्मद ने जताया दुःख

0
326
Shabbir Muhammad expressed grief over religious frenzy and controversial video
Shabbir Muhammad expressed grief over religious frenzy and controversial video

जयपुर। बीती रात चांदपोल में फैले धार्मिक उन्माद, मोहर्रम/ताजिये को लेकर दिए गए विवादास्पद एवं निंदनीय वीडियों पर मुहम्मदी पैलेस होटल के ऑनर एवं संचालक शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी ने दुःख व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही कहा है कि उन्मादी युवक रज्जी से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है तथा करीब दस वर्ष पूर्व ही उन्होंने रज्जी को बेदखल कर चुके है।

बता दें कि मोहम्मद रज़ी ने मुहर्रम/ताजिये को लेकर विवादास्पद एवं निंदनीय वीडियों वायरल किया जिसके बाद कुछ लोगों की भीड़ एकत्रित हुई और उक्त वीडियों के खिलाफ लामबंद होकर सड़क पर उतर आए। मामले को भांपते हुए शब्बीर कुरेशी मुहम्मदी ने स्वयं पहल करते हुए उन्मादी युवक रजी की पुलिस गिरफ्तारी की मांग करते हुए कानून सम्मत सजा देने का आग्रह किया। तत्पश्चात् पुलिस ने तुरन्त एक्शन लेते हुए उन्मादी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

इसी बीच होटल मुहम्मदी पैलेस पर संस्थान के ऑनर एवं संचालक शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी ने इस दौरान शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे धर्म व धार्मिक आस्था के साथ किसी भी तरह का कोई खिलवाड बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्मादी लोगों में चाहे उनकी संतान, परिजन, रिश्तेदार, समाज के लोग या अन्य कोई भी क्यों न हो। उन्मादी लोगों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए इस संदर्भ में वे कानूनी मामलों में हर संभव सहयोग देने में सदैव तत्पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले अपने बेटे रजी का घर वालों ने मिलकर बाय काट कर दिया गया था लिहाजा उसने जिसके बहकावे में भी आकर बयान दिए हैं या वीडियो वायरल किया है उन दोनों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करें और ऐसे लोगों को जो शहर में शांति फैलाने का काम करते हैं उनको सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा भाईचारे और शहर में शांति को लेकर काम किया है लिहाजा ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here