जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि मठ श्री गलताजी में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार, 21 जुलाई से मनाया जाएगा। श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि 21 जुलाई को सुबह स्वामी अवधेशाचार्य महाराज गालव ऋषि, रामानुजाचार्य , पयोहारी महाराज, कील्ह जी महाराज से लेकर रामोदाराचार्यजी तक समस्त पूर्ववर्ती आचार्यों का विधिवत पूजन करेंगे। सुबह सात बजे से नए शिष्यों को स्वामी अवधेशाचार्य महाराज पंच संस्कारित कराकर दीक्षा ग्रहण कराएंगे। पुराने शिष्य स्वामीजी के श्री चरणों का पूजन करेंगे।
इस अवसर पर स्वामीजी शिष्यों को कंठी भी धारण कराएंगे। देश दुनिया से पधारे सैंकड़ों शिष्य गुरु पूजन के लिए उपस्थित रहेंगे। सोमवार, 22 जुलाई को शाम सात बजे स्वामी अवधेशाचार्य महाराज गलता ठिकाने के छोटी चौपड़ स्थित रूप चतुर्भुज मंदिर में रात्रि तक शिष्यों द्वारा पूजन के लिए उपस्थित रहेंगे। मंगलवार, 23 जुलाई को तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का विशाल संत भंडारे के साथ समापन होगा।
यहां भी होगा गुरू पूजन:
काले हनुमान मंदिर:
चांदी की टकसाल स्थित श्री काले हनुमानजी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार, 21 जुलाई को मनाया जाएगा। योगेश शर्मा ने बताया कि मंदिर से जुड़े श्रद्धालु सुबह सवा नौ से दोपहर दो बजे तक तक तथा शाम पांच बजे से गुरू पूजन कर सकेंगे।
श्री निम्बार्क कृष्ण बिहारी मंदिर:
सेक्टर-23, प्रताप नगर स्थित श्री निम्बार्क कृष्ण बिहारी मंदिर सेवाकुंज आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर कल्याणदास महाराज का व्यास पूजन और गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। सुबह दस बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके बाद रंगत-पंगत प्रसादी होगी।
मंदिर ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी:
सूरजपोल गेट बाहर, लक्ष्मीनारायणपुरी स्थित मंदिर ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी में रविवार सुबह साढ़े बजे से गुरु चरण पूजन प्रारंभ होगा। स्वामी रंगरामानुजदास ने बताया कि रामानुजाचार्य स्वामी त्रिविक्रमाचार्य महाराज के सान्निध्य में पूर्ववर्ती आचार्यों का पूजन किया जाएगा।
श्री मंगलमुखी हनुमान मंदिर आश्रम :
विद्याधरनगर के नया खेड़ा की कृष्णा कॉलोनी स्थित श्री मंगलमुखी हनुमान मंदिर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को मनाया जाएगा। महंत रामानंद दास महाराज ने बताया कि महंत योगीराज रघुवीर दास महाराज के सान्निध्य में सुबह 7:30 बजे ठाकुजी एवं गुरुदेव महंत प्रहलाद दास महाराज के पूजन के बाद व्यास पूजन किया जाएगा। शाम पांच बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
श्री जानकी जीवन कुंज :
गणगौरी बाजार स्थित श्री जानकी जीवन कुंज में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को भक्तिभाव से मनाया जाएगा। मंदिर महंत चेतरामशरण महाराज ने बताया कि सुबह सात बजे गुरु महाराज जानकी जीवन शरण महाराज के चित्रपट का भक्तिभाव से पूजन किया जाएगा। शिष्यगण शाम सात बजे तक गुरू पूजन कर सकेंगे। इस दौरान प्रसाद वितरण भी होगा।