जयपुर। सांगानेर स्थित हिंगोनिया गौशाला में शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे । जहां पर उन्होने एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में मौजूद गोवंश को बोतल से दूध पिलाया और हरा चारा खिलाकर वहां की सुविधाओं का अवलोकन किया।
भजनलाल शर्मा शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे हिंगोनिया गौशाला पहुंचे और गौशाला परिसर में मौजूद शिव मंदिर के दर्शन किए। इस मौके पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रही। सभी के साथ भजनलाल शर्मा ने गौशाला में मौजूद गोवंश की पूजा –अर्चना की।
पूजा –अर्चना के बाद पिलाया बोतल से दूध
हिंगोनिया गौशाला में गोवंश की पूजा –अर्चना करने के बाद भजनलाल शर्मा ने गोवंश को हरा चारा और गुड़ खिलाकर उन्हे बोतल से दूध पिलाया। जिसके बाद वो हिंगोनिया गौशाला में बने अस्थाई सभा स्थल पहुंचे। जहां उन्होने गौशाला के कर्मचारी ,किसान और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की।
7 अगस्त से प्रदेशभर में लगाए जाएगे एक करोड़ पौधे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि हिंगोनिया गौशाला के साथ मिलकर पशुपालन विभाग मिलकर प्रदेशभर में 1 करोड़ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इस अभियान के तहत हरियाली तीज के मौके पर 7 अगस्त को प्रदेशभर में एक करोड़ से ज्यादा पौधे एक साथ ,एक ही दिन में लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति सही नहीं है। दूसरे प्रदेशों की तुलना में यहां बारिश कम होती है। भविष्य में राजस्थान में अच्छी बारिश होती रहे इसके लिए वृक्षारोपण करना अनिर्वाय है।




















