जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने रविवार को भट्टा बस्ती थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने भट्टा बस्ती थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपित संजय गुर्जर उर्फ डेमो उर्फ काल्या (22) निवासी सदर दौसा को गिरफ्तार किया है। अभी हाल वह खातीपुरा खोह नागोरियान में रहता है। पिछले दिनों आरोपी डेमो ने भट्टा बस्ती इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया।
लूट की बढ़ती वारदातों को देखकर क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चेन स्नेचिंग करने वाले डेमो को चिह्नित किया गया और फुटेज के आधार पर पीछा करते हुए आरोपित डेमो के घर पर दबिश दी। सीएसटी टीम ने आरोपित को पकड़ भट्टाबस्ती थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी सोने की चेन बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना जताई गई है।




















