जयपुर। अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के अंतर्गत एडग्लोबल 360 की ओर से शुक्रवार को एक रक्तदान अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता को पूरा करना और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना था। कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान के दौरान 104 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जयपुर और गुडगाव में आयोजित इस अभियान में रोटरी ब्लड बैंक और प्रतिष्ठा ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इस पहल के माध्यम से संस्थान एडग्लोबल 360 ने न केवल समाज की सेवा की, बल्कि अपने कर्मचारियों के बीच मानवता और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित किया। रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में कंपनी की सहभागिता उसके सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।