युवक की हत्या कर शव कचरे के ढेर में फेंका !

0
148

जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में हफ्तेभर पहले एक युवक की हत्या कर शव को कचरे के ढेर में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान के साथ ही लाश के पास नशे के इंजेक्शन भी पड़ा मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि मृतक प्रियांशु मीना (19) पुत्र गजेन्द्र कुमार मीना हाथोज के नारायण सिटी का रहने वाला था और 13 जुलाई की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंचने पर शिप्रापथ रोड स्थित नाले के पास कचरे के ढेर में युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान प्रियांशु मीना के रूप में हुई।उसकी बाइक भी कुछ दूरी पर खड़ी थी। लाश के पास नशे के इंजेक्शन पड़े मिले थे। पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर मौके से सबूत जुटाए।

जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में नशे के ओवर डोज से मौत होना सामने आया था। वहीं इधर मृतक के पिता गजेन्द्र कुमार मीना ने बेटे प्रियांशु की हत्या करने का शक जाहिर किया है और कचरे में संदिग्ध हालत में मृत प्रियांशु पड़ा मिला था। उसकी शर्ट-पेंट के बटन और बेल्ट खुला हुआ था। छाती पर नाखून के निशान थे। पीठ पर तीन जगहों पर हल्की चोट के निशान थे। शरीर पर कई जगहों पर नील पड़ी हुई थी।

चेक करने पर प्रियांशु का मोबाइल गायब मिला। प्रियांशु की हत्या कर शव को कचरे में डाल दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे प्रियांशु की हत्या अभिषेक उर्फ भोला व उसके दोस्तों ने की है। नशे के ओवरडोज का इंजेक्शन लगाकर प्रियांशु की हत्या की गई। कहीं ओर हत्या करने के बाद कार में डालकर शव को कचरे के ढेर में ठिकाने लगा गया। उसके बाद अभिषेक उर्फ भोला ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रियांशु की बाइक को लाश के पास लाकर खड़ा कर दिया।

हत्या की पूरा प्लान प्रियांशु का चार दिन पहले खरीदे एक लाख रुपए के आई फोन के लिए किया गया। प्रियांशु के मोबाइल को उसकी हत्या के दूसरे दिन ही बेच दिया था। ढूंढते हुए खरीदार तक पहुंचने पर प्रियांशु का मोबाइल भी मिला। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे प्रियांशु की शव को ठिकाने लगाने के बाद बाइक खड़ी करने आते दिखाई दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here