प्रदेश में 4-5 दिन चलती रहेगी बारिश की गतिविधियां

0
178

जयपुर। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को बारिश का दौर धीमा रहा। मंगलवार को करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर सिटी में 34 मिमी दर्ज की गई। प्रदेश में मंगलवार को श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण ऊमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ में 98 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के तिवारी, जोधपुर में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

जमवारामगढ़ में 10 मिमी बारिश, जयपुर सूखा

मंगलवार को जयपुर के जमवारामगढ़ में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके चलते गर्मी और उमस से आमजन परेशान नजर आए। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here