पहाड़ी क्षेत्र में किया पौधरोपण

0
188
Plantation in hilly area
Plantation in hilly area

जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से “सीड बॉल हाईक” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान के अंतर्गत जगतपुरा पहाड़ी क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका कुंझु झवर ने बताया कि इस 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत झालाना वन क्षेत्र में ब्लू मंकी के सहयोग से हजारों की संख्या में पौधारोपण किया जाएगा।

इन पौधों मे ऐसी सभी प्रजातियां शामिल होंगी जो इस जमीन पर ग्रोथ कर सकेगी। उन्होंने बताया कि इन पौधों की सुरक्षा के लिए अपेक्स परिवार के सदस्य कार्य करेंगे, जो कि इनकी नियमित देखभाल करेंगे। झवर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है एवं इस पुनीत कार्य को लेकर पूरी टीम संकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here