जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहशत फैलाने और मारपीट कर लूटपाट करने की वारदात करने वाले तीन आरोपितों को धर-दबोचा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपितों ने एक राय होकर शराब के ठेके को लूटना स्वीकार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहशत फैलाने और मारपीट कर लूटपाट करने की वारदात करने वाले राकेश हाडा निवासी करधनी जयपुर,मोहम्मद अकरम निवासी गलता गेट जयपुर और तनवीर सिह उर्फ तरुण निवासी करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित राकेश हाडा मारपीट और चोरी करने का आदि है। जिसके खिलाफ पूर्व में चार मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।




















