अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को खुलेगा

0
314
Akums Drugs & Pharmaceuticals public issue to open on July 30
Akums Drugs & Pharmaceuticals public issue to open on July 30

मुंबई। अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। यह एक अगस्त को बंद होगा। एंकर निवेशक 29 जुलाई को आवेदन कर सकेंगे। ₹2 के फेस मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड 646 से 679 रुपए तय किया गया है। इस ऑफर में कंपनी द्वारा कुल मिलाकर ₹ 6,800 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों (प्रत्येक अंकित मूल्य ₹ 2) का एक नया इश्यू और 17,330,435 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश शामिल है।

कंपनी के कुछ मौजूदा शेयरधारकों (“सेलिंग शेयरधारक”) द्वारा प्रस्तावित शेयरों में संजीव जैन द्वारा 1,512,000 इक्विटी शेयर, संदीप जैन द्वारा 1,512,000 इक्विटी शेयर (सामूहिक रूप से, “प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक”) और रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई द्वारा 14,306,435 इक्विटी शेयर शामिल हैं।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here